चोर की ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर की जमकर धुनाई, किया पुलिस के हवाले

प्रतापगढ
14.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोर की ग्रामीणों ने पेड़ से बांध कर की जमकर धुनाई, किया पुलिस के हवाले
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना अंतर्गत हरिहरपुर कैलहा गांव में श्री राम पांडे(ओझा) के घर से रात करीब 2:00 बजे किसी के निकलने की आहट सुनकर उनकी पत्नी ने शोर मचाया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों व घर वालों ने घर से निकल कर भाग रहे मोहित तिवारी निवासी फूलपुर को दबोच लिया उसका दूसरा साथी लल्लू उपाध्याय भागने में कामयाब रहा। चोर के पास से घर से चुराए गए गहने पैसे वह काफी मात्रा में सामान बरामद हुआ ।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने चोर को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना दी पुलिस सुबह 9 बजे मौके पर गयी और चोर को हिरासत में लिया।
Comments