हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 May, 2021 17:16
- 453

प्रतापगढ
29.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 27.05.2021 को वादी सुभराती उर्फ बुल्ले पुत्र मो0 शफी निवासी किरावं थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज द्वारा, पारिवारिक कलह के कारण दिनांक 26.05.21 की रात्रि को लियाकत अली (पति) व उसके दो भाई रियाजुद्दीन व जियाउद्दीन के विरूद्ध उनकी पुत्री की ससुराल ग्राम तिवारीपुर थाना रानीगंज, प्रतापगढ़ में हत्या कारित करने के संबंध में थाना रानीगंज पर तहरीर दी गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रानीगंज पर मु0अ0सं0 245/21 धारा 302 भादंवि का अभियोग 03 नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
थाना रानीगंज के व0उ0नि0 श्री योगेश चतुर्वेदी मय टीम द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित 03 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के लच्छीपुर बाजार के पास तिवारीपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. लियाकत अली पुत्र वसीर अहमद निवासी तिवारीपुर थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।02. रियाजुद्दीन पुत्र वसीर अहमद निवासी तिवारीपुर थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।03. जियाउद्दीन पुत्र वसरी अहमद निवासी तिवारीपुर थाना रानीगंज, प्रतापगढ़।पुलिस टीम- व0उ0नि0 योगेश चतुर्वेदी मय टीम थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
Comments