दूसरी बार राज्य स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में फरहीम का हुआ चयन, क्षेत्र में हर्ष की लहर

प्रतापगढ
26.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दूसरी बार राज्य स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में फरहीम का हुआ चयन,क्षेत्र में हर्ष की लहर
प्रतापगढ जनपद के माडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के राज्य अध्यापक पुरष्कार से सम्मानित शिक्षक मुहम्मद फरहीम को अजय कुमार सिंह संयुक्त निदेशक कृते निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के दिनांक 25 मार्च 2021 के द्वारा घोषित परिणाम में जनपद प्रतापगढ़ से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुहम्मद फरहीम का चयन किया गया है।द्वितीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ में किया गया। उक्त प्रतियोगिता हेतु जनपदों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों द्वारा प्राप्त नाटक की सीडी की स्क्रीनिंग विशेषज्ञों द्वारा कराई गई। राज्य स्तरीय निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा लर्निंग आउटकम से संबद्धता, पटकथा, संवाद, भाषा शैली, एवं प्रस्तुतीकरण, मंच, सज्जा, समय सीमा, रोचकता एवं प्रभावशीलता तथा निर्देशन के आधार पर नाटकों का मूल्यांकन किया गया ।स्क्रीनिंग के उपरांत जनपद प्रतापगढ़ के मुहम्मद फरहीम राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह का दिव्यांगता पर आधारित दितीय नाटक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुआ है ।उक्त लर्निंग आउटकम आधारित नाटक में मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चे शुभांगी सिंह प्रधानाध्यापिका एवं डॉक्टर की भूमिका में, आस्था सिंह शिक्षिका की भूमिका में, भावना शुक्ला दिव्यांग की भूमिका में, सृष्टि मिश्रा दिव्यांग की मां की भूमिका में, शुभम सोनी चपरासी की भूमिका में शिवांगी मिश्रा छात्रा की भूमिका में नाटक तैयार किए थे। मुहम्मद फरहीम प्रथम राज्य स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर चयनित हुए थे। लगातार दूसरी बार की इस उपलब्धि पर जनपद प्रतापगढ़ बेसिक शिक्षा विभाग ने खुशी का इजहार व्यक्त किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह प्रतापगढ़ ने मुहम्मद फरहीम एवं बच्चो को बधाई दी है।मुहम्मद फरहीम ने जीत का पूरा श्रेय नन्हे-मुन्ने प्रतिभागी बच्चों को दिया है।
Comments