स्कूल में नियुक्त चौकीदार बच्चों के साथ करता है मारपीट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 December, 2021 16:41
- 411

प्रतापगढ
22.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्कूल मे नियुक्त चौकीदार बच्चो के साथ करता है मारपीट
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के महियामऊ सासूपुर मे स्थित एक पब्लिक स्कूल मे नियुक्त चौकीदार स्कूल के बच्चो के साथ आये दिन करता है मारपीट, मिली जानकारी के अनुसार यह ब्यक्ति स्कूल प्रबंधक की शह पर स्कूल के देखरेख करने के नाम पर गुण्डागर्दी करता है बच्चो को अनुशासन के नाम पर प्रताडित कर रहा है, पढाई की गुणवत्ता के नाम पर लूट मची है, मानकविहीन चल रहा है स्कूल साथ ही शासन द्वारा जहा कोरोना से बचाव हेतु लगातार सुरक्षा बरते जाने का दिशा निर्देश दिया जा रहा है वही स्कूल प्रबंधक बच्चो के भविष्य के साथ साथ बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है कोरोना वायरस से बचाव हेतु कोई ब्यवस्था नही दिखती कोरोना गाइड लाइन्स को पूरी तरह से दरकिनार किया जा रहा है स्कूल के किसी भी टीचर द्वारा मास्क का प्रयोग नही किया जाता तो बच्चो को मास्क हेतु क्या निर्देशित करेगे प्रबंधक ,जहा कोरोना से बचाव हेतु सरकार हजारों करोड रुपये खर्च कर देशवासियो को बचाने मे लगी है वही स्कूल प्रबंधक बच्चो को मास्क विहीन होने के साथ भीड़ इकट्ठा कर प्रेयर करा रहे है साथ ही फीस बढाकर गर्जियन से अच्छी पढाई के नाम पर लूट अपने जेबे भर रहा है स्कूल प्रबंधक का नही रहता नियंत्रण जिस कारण स्कूल के बच्चे बाहर कुण्डा प्रतापगढ मुख्य मार्ग पर घूमते रहते है जिस कारण हो रही है दुर्घटना और हादसा यह शिक्षा के उच्च अधिकारियो के साथ जिला प्रशासन की घोर लापरवाही है शासन के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही करे।
Comments