संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बजरंगबली की महाआरती 23 मार्च को

प्रतापगढ
21.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संकटमोचन हनुमान मंदिर पर बजरंग बली की महाआरती 23 मार्च को
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित थाना हथिगवां क्षेत्र के हनुमाननगर गांव का संकटमोचन हनुमान मंदिर मंगलवार 23 मार्च 2021 को बजरंगबली की सामूहिक पूजा भजन कीर्तन,आरती, से गुंजायमान होगा ।
बतादे कि जनपद के प्राचीन और सिद्ध मंदिरों में शामिल संकटमोचन हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है जहां क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ देश के अनेक भागों में बसे श्रद्धालुजन मत्था टेकते हैं और हनुमान जी महराज की कृपा से मनवांछित फल प्राप्त करते हैं।
धाम के महंत महात्मा बालयोगी जी महराज विगत 50 वर्षों से विश्वकल्याण के लिए सुख शांति ,समृद्धि, पाप, अत्याचार मिटाने के लिए नि:स्वार्थ भाव से यज्ञ पूजादि करते आ रहे हैं । इसके अलावा बालयोगी जी महराज द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को भी लगातार उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर समाधान कराने का हरसंभव प्रयास किया जाता रहा है।इसी कड़ी में 23मार्च 2021 मंगलवार को हनुमान जी महराज की भव्य पूजा होगी। यह जानकारी बजरंग सेना विधानसभा अध्यक्ष कुण्डा विष्णु जी महराज ने मीडिया को देते हुए सभी श्रद्धालुभक्तों से पूजा में शामिल होने की अपील की।
बजरंग सेना तहसील अध्यक्ष विवेक जी महराज के साथ मानस कुमार, मंजीतकुमार, सुधीर यादव, सत्यम मिश्रा, विमल गोपाल,अजय कुमार,एडवोकेट शुभम तिवारी, एडवोकेट कुलदीप मिश्र, मनीष मिश्र, आचार्य विनय कुमार मिश्र,बंदना मिश्र,ध्रुवकुमार आदि कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं।
Comments