फांसी लगा की आत्महत्या
- Posted By: Abhishek Bajpai 
                                                                            
                                                                    
                                 - राज्य
 - Updated: 12 June, 2020 18:01
 - 2771
 
                                                            PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
फांसी लगा की आत्महत्या
लालगंज रायबरेली।कोतवाली लालगंज क्षेत्र के चम्पतपुर मजरे बेमौरा महेसखेडा गांव में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार रात उक्त गांव निवासी वंश गोपाल एवं उसके परिजन अपने अपने कमरों में सोए थे। सुबह उठकर जब पुत्री आशू ने दरवाजा नही खोला तो परिवारजन ने आवाज लगाई। उसका भी जवाब न मिलने पर जब परिवारजन ने खिडकी से देखा तो वह छत में लगे पंखे मे साडी बांधकर फांसी के फंदे पर लटकी थी।पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा तोडकर उसके शव को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल राजकुमार पांडेय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments