बीआरसी में आयोजित हुआ हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव

बीआरसी में आयोजित हुआ हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव

प्रकाश प्रभाव न्यूज

रिपोर्ट- Pawan Dwivedi


बीआरसी में आयोजित हुआ हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव



बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा सबका मन


लालगंज (रायबरेली)। ब्लॉक संसाधन केंद्र में  निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अतिथियों में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सरेनी के खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र व विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय सिंह ने मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कराई। प्राथमिक विद्यालय मीठापुर के बच्चों ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत की। शिक्षक नेता आशीष प्रताप सिंह ने अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया।

बीईओ ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा एक से तीन को निर्धारित अधिगम प्राप्त करना है। शासन की ओर से पूर्व प्राथमिक और कक्षा तीन तक निर्धारित अधिगम दक्षताएं पूरी करने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को कार्यक्रम के जरिए सम्मानित करने की योजना है। एआरपी प्रवीण कुमार बाजपेई ने निपुण भारत योजना के अंतर्गत नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अभिषेक कुमार पाल ने प्री प्राइमरी में राज्य की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। एआरपी धर्मेंद्र कुमार ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा में समुदाय व अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित किया। अतिथियों ने ब्लॉक के हर न्याय पंचायत से अलग अलग स्कूलों के निपुण प्राप्त कर चुके 45 बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय जोगापुर व मीठापुर के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर चार चांद लगाए।

कार्यक्रम का संचालन आशु द्विवेदी तो आशीष प्रताप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। एआरपी मनोज कुमार शर्मा के आभार ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ। अजय बाबू पांडेय, सौरभ तिवारी, ओम प्रकाश यादव, विनोद कुमार, संतलाल, जयप्रकाश पांडेय, तनवीर अहमद, सलीम बाबू, शशीसिंह, सोनाली मौर्य, रमा मिश्रा, वंदना शुक्ला, सौम्या चौधरी, ममता शर्मा, प्रसून शर्मा, अंकिता, स्मिता पांडेय, हेमा पांडेय, सियाराम, फूलचंद  आदि शिक्षक व अभिवावक मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *