रूपल त्रिपाठी ने पिता संग जब से चुनाव प्रचार की संम्भाली कमान है,विपक्षी खेमे में मची हलचल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 February, 2022 21:49
- 495

प्रतापगढ
25.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रूपल त्रिपाठी ने पिता संग जब से चुनाव प्रचार की संम्भाली कमान,विपक्षी खेमे में मची हलचल
प्रतापगढ़। जनपद की चर्चित विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र मे बसपा पार्टी के प्रत्याशी संजय त्रिपाठी की पुत्री रूपल त्रिपाठी ने जब से चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने कंधों पर लिया और डोर टू डोर जाकर बसपा सरकार की उपलब्धियाँ व बहन जी के शासन को जनता को याद दिलाते हुए कहा कि यदि इस बार विश्वनाथगंज विधानसभा की सेवा का अवसर जनता जनार्दन मेरे पिता संजय त्रिपाठी को देती है तो मैं पूरे विश्वास के साथ कहती हूं विश्वनाथगंज विधानसभा को पिता संग मिल कर आदर्श विधानसभा बनाऊंगी जहां संजय त्रिपाठी सरल स्वभाव के मिलनसार कर्मठ सील व्यक्ति हैं और जनता ने उनके पिछले कार्यकाल को और बहन जी के शासन को भी देखा है वही प्रत्याशी पुत्री रूपल त्रिपाठी ने प्रचार प्रसार कर हाथी की रफ्तार बढ़ा दी है प्रत्याशी संजय त्रिपाठी का कहना है बहन जी के शासन को याद कर जनता हाथी पर भरोसा कर रही है और सभी जातियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से 27 फरवरी को हाथी निशान की बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने कि लोगों से अपील की लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है इस बार विश्वनाथगंज विधानसभा में हाथी सबको रौदती हुई विधानसभा जाने को अग्रसर है ।
Comments