किसानों का कर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ होगा-- करुण पांडेय

किसानों का कर्जा माफ, बिजली का बिल हाफ होगा-- करुण पांडेय

प्रतापगढ 



17.11.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



किसानों का कर्जा माफ बिजली का बिल हाफ होगा- करुण पांडेय




प्रतापगढ जनपद के विधानसभा कुंडा में चल रही प्रतिज्ञा पदयात्रा का आज चौथा दिन था पदयात्रा  शेखपुर आशिक से अहिबरनपुर होते हुए महेवा मोहनपुर महराजपुर होते हुए हथिगवां पहुंची जहां पर एक नुक्कड़ सभा की गई सभा को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष करुण पांडे "बिन्नू भइया" ने बताया कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा किसानों का हित, मजदूरों का हित, महिलाओं का हित ध्यान में रखकर के सामाजिक कार्य करती है कांग्रेस में ही क्षेत्र का, समाज का भला होगा कांग्रेस की सरकार बना करके किसानों को मजबूत किया जाए तभी देश का हित होगा किसान हमारा अन्नदाता है, किसान भारत देश की रीढ़ है, और इस यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी द्वारा की गई सात प्रतिज्ञा जो किसानों की बिजली का बिल हाफ करने, कर्जा माफ करने की , क्रोना काल का बिजली का बिल बकाया पूरा माफ किया जाएगा, क्रोना काल से जूझ रहे आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रत्येक परिवार को ₹25000 दिया जाएगा , 20 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी।।

    किसानों को गेहूं और धान का ₹2500 प्रति कुंतल कीमत दी जाएगी, गन्ना किसानों को ₹400 प्रति कुंतल गन्ने का मूल्य दिया जाएगा, लड़कियों को इंटर पास होने पर एक स्मार्टफोन और स्नातक होने पर एक स्कूटी दी जाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटी जिसमें पेट्रोल भरने का भी झंझट नहीं होगा इस तरीके से राष्ट्रीय महासचिव के सात प्रतिज्ञा है जो समाज हितेषी प्रतिज्ञा है वह आज हम आप लोगों के बीच में हथिगवां की ऐतिहासिक धरती पर आपको बताने आए हैं प्रियंका गांधी जी का संदेश आप तक पहुंचाने आए हैं यह संदेश आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि आप भी जन-जन तक पहुंचाएं और इसका लाभ भारत देश के गरीब लोगों को मिल सके प्रियंका गांधी जी ने बहुत ही सूझबूझ के साथ यह सब प्रतिज्ञा की है इसका बचन हम बखूबी निभाएंगे और सबसे बड़ी बात तो प्रियंका जी ने महिलाओं के लिए कही है जो "लड़की हूं मैं लड़ सकती हूं" आज समाज में व्याप्त भाजपा के कुशासन में बहनों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं भाजपा के मंत्री और विधायक, सांसद जो बेटियों के साथ अत्याचार कर रहे हैं उनका रेप कर रहे हैं यहां तक  उनका मन नहीं भरता तो उनके परिजनों को जो बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं उनको गाड़ियों से कुचला जाता है थाने में बंद करा करके उनकी हत्या करा दी जाती है यह कहां का न्याय है इन्हीं सब घटनाओं से द्रवित होकर के कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी ने प्रतिज्ञा पत्र जारी किया है और उन्होंने कहा है कि हम वचन निभाएंगे इसी बात को लेकर के आज हम आपकी हथिगवां के धरती पर आप लोगों के बीच आए हैं और आपसे हम निवेदन करते हैं कि आप लोग कांग्रेश से जुड़िए और आने वाली विधानसभा 2022 में कांग्रेस को मजबूत करिए और कांग्रेस की सरकार बनाइए जिससे किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा वर्ग, महिला व्यापारी, और अन्य समाज के लोगों का हित हो सके इसी में आपकी भलाई है हमारी भलाई है और देश की भलाई है इसी के साथ मैं अपनी वाणी को विराम दूंगा "जय जवान जय किसान" नुक्कड़ सभा में अभय सिंह यादव कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ, सोनू प्रजापति, अभिषेक गुप्ता, सूरज जायसवाल, मोहम्मद अकरम, शंभू नाथ, अशोक गौतम, राम राजपाल, अर्जुन गुप्ता रोहित प्रजापति, सनोज सिंह सहित  दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *