लोकतंत्र का यह अधिकार वोट न हो कोई बेकार-- रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 February, 2022 23:06
- 634

प्रतापगढ
24.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोकतंत्र का यह आधार वोट न हो कोई बेकार-रैली निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
प्रतापगढ। प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी क्षेत्र में स्थित सुखराजी देवी बालिका इंटर कॉलेज उड़ैयाडीह एवं चाइल्डलाइन 1098 प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए रैली के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को किया गया प्रेरित।मतदाता जागरूकता अभियान में उक्त विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना ओझा ने कहा कि हम सभी देशवासियों को लोकतंत्र में निष्ठा रखते हुए सभी को अपना अमूल्य मतदान करना चाहिए। दया नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर दयाशंकर जयसवाल ने लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा किजाति धर्म से ऊपर उठकर अपना अमूल्य वोट देकर योग्य और स्वच्छ छवि की सरकार चुने। देश के विकास में अपना योगदान दे।लोकतंत्र का यह आधार वोट न हो कोई बेकार नारा लगाते हुए रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक दुर्गेश मिश्र ने कहा कि मतदान करना अति आवश्यक है जहां एक ओर हम अपने मतदान का प्रयोग करके देश के विकास के लिए अपने मत का प्रयोग करें देश के नागरिक होने के कारण सभी लोग अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान के रूप में अपना योगदान देना चाहिए। इसी क्रम में चाइल्ड लाइन 1098 टीम से मेहताब खान ने कहा कि जितना मतदाता जागरूक होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा हमें अपने मतदान का अधिक से अधिक प्रयोग करके एक अच्छी सरकार को चुनना चाहिए। इस अभियान में डॉक्टर मनीष मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, प्रतिभा यादव, प्रिया मिश्रा, अवधेश पांडे, रवि सैनी, सचिन, अशोक पांडे आदि लोग उपस्थित रहे!
Comments