राजकीय पेंशनर्स "स्टेट हेल्थ कार्ड" बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें-- वरिष्ठ कोषाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 May, 2022 20:47
- 566

प्रतापगढ
18.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजकीय पेंशनर्स ‘‘स्टेट हेल्थ कार्ड ’’ बनवाने हेतु आनलाईन आवेदन करें-वरिष्ठ कोषाधिकारी
प्रतापगढ़। वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ कोषागार से पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले राजकीय पेंशनर्स ‘‘स्टेट हेल्थ कार्ड’’ हेतु अपना आवेदन आनलाईन फीड कर हार्डकापी कोषागार कार्यालय में उपलब्ध करायें जिससे डेटा का सत्यापन कर पेंशनर हेल्थ कार्ड जनरेट किये जाने की कार्यवाही ससमय की जा सके। उन्होने स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाने हेतु राजकीय पेंशनर्स से कहा कि सर्वप्रथम वेबसाईट www.sects.up.gov.in को लागिन करें, उसके उपरान्त क्लिक एप्लाई फॉर स्टेट हेल्थ कार्ड पर क्लिक करें, अपने मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि करें एवं जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें, मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि करें, उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक फार्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी सूचना की प्रविष्टि करनी है। पेंशनर हेल्थ कार्ड हेतु पेंशनर के कॉलम को सेलेक्ट करें एवं फार्म में पूर्ण एवं शुद्ध जानकारी की प्रविष्टि करें। पेंशनर हेल्थ कार्ड में कोषागार कोड 5300 की प्रविष्टि करें, अपने आश्रितों का पूर्ण विवरण की प्रविष्टि करें, फार्म को सबमिट करें एवं कोषागार द्वारा सम्पूर्ण विवरण को सत्यापित होने तक प्रतीक्षा करें।
Comments