प्रतापगढ में भीषण सड़क हादसा,पिता पुत्र सहित तीन की मौत, दो अन्य गंभीर

प्रतापगढ में भीषण सड़क हादसा,पिता पुत्र सहित तीन की मौत, दो अन्य गंभीर

प्रतापगढ 


19.05.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत,दो अन्य गंभीर 



 प्रतापगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य  दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत लीलापुर चौकी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा ट्रक और स्कॉर्पियो कार के बीच हुआ है। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ीजानिए पूरा मामलाप्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत लीला पुर चौकी के पास ट्रक नंबर UP 33 AC 7854 और स्कॉर्पियो कार UP 70 EF 0300 के बीच भिडंत हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सीतापुर समेत तीन लोगों की मौत हो गई।वहीं 2 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो कार में पांच युवक सवार थे. कार चालक को झपकी आने के चलते हादसा होने की आशंका बताई जा रही है।प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त ट्रकमृतकों में चन्द्रिका प्रसाद यादव पुत्र स्व0 हीरालाल यादव उम्र करीब 68 वर्ष, कपिल देव यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद यादव उम्र करीब 33 वर्ष, सुरेश चन्द्र यादव पुत्र स्व0 पंचूराम यादव की मौके पर मृत्यु हो गई. वहीं घायलों में जय प्रकाश यादव पुत्र रामलवध यादव उम्र करीब 22 वर्ष, अनुग्रह नारायण यादव पुत्र श्रीगंगा राम यादव निवासी गण बजती नेदुला थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज गम्भीर रुप से घायल हो गये. घायल व्यक्तियों को पुलिस द्वारा तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया। घायल और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शवों को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ ले जाया गया है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम से सम्बन्धित व अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *