दबंगों के हौसले बुलंद, युवक को जान से मारने का प्रयास विफल

प्रतापगढ
05.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दबंगों के हौसले बुलंद, युवक को जान से मारने का प्रयास विफल।
प्रतापगढ जनपद के जेठवारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा हरिहरपुर कैलहा में दबंगों के हौसले बुलंद हैं।कल दवा कराने जा रहे युवक को पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की कोशिश की गई, लेकिन युवक की समझदारी व सूझबूझ से युवक बाल बाल बच गया। युवक का आरोप है कि कल शाम करीब 4:00 बजे युवक अपनी बाइक से अपनी माता और पिता को बैठाकर सगरा सुंदरपुर दवा कराने लेकर जा रहा था अचानक लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस,पहले से घात लगाए बैठे थे। वहीं युवक जैसे ही हरिहरपुर के मंदिर के पास पहुंचा तो युवक को मारने की कोशिश की गई। युवक का कहना है कि दबंगों को रास्ते में खड़ा देख सूझबूझ से गाड़ी की स्पीड तेज कर वहां से बचकर निकल गया। और उसी बात को लेकर आज तीन लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर है। पीड़ित महेंद्र कुमार वर्मा पुत्र छोटे लाल वर्मा द्वारा नामजद तहरीर में सुरेश कोरी, आदर्श उर्फ विकास कोरी, राहुल कोरी,तथा कुछ अज्ञात लोग हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Comments