कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रतापगढ़ में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन रहे हड़ताल पर, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 April, 2022 22:53
- 509

प्रतापगढ
04.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रतापगढ़ में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन,रहे हड़ताल पर, जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़।एक करोड़ का मुआवजा और आश्रितों को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर आज प्रादेशिक आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर कर्मचारी कलेक्ट्रेट में हड़ताल किए हुए हैं यह आवाहन जनपद प्रतापगढ़ में तहसील लालगंज में तालाबंदी किए हुए हैं। अपने कार्य का बहिष्कार उप जिलाधिकारी लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी प्रतिलिपि लिपिक सुनील शर्मा की 30 मार्च की रात्रि में बेरहमी से की गई पिटाई और उसके उपरांत दौरान इलाज हुई उसकी मौत के विरोध में उप जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम की बर्खास्तगी, सुनील शर्मा के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने, परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी ,सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने आदि मांगों के साथ यह आंदोलन किया गया है। प्रतापगढ़ जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कक्ष के सामने जनपद भर से कर्मचारी एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सभा को सर्वप्रथम जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा जूनियर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह आदि ने संबोधित किया । इस मामले में ज्ञापन जो मुख्यमंत्री को संबोधित है उसे जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।
Comments