उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जनपद में पैनडेमिक पब्लिक ग्रिवास कमेटी का किया गया गठन

प्रतापगढ
18.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जनपद में पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी का किया गया गठन,
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश दिनांक 11.05.2021 के अनुपालन में जनपद प्रतापगढ़ में मा0 जनपद न्यायाधीश प्रतापगढ़, जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा सेवायें शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु त्रिसदस्यीय समिति पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी का गठन किया है जिसमें सिविल जज (सी0डि0) प्रदीप कुमार शुक्ल 9455295237, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य 9454417591 व चाइल्ड स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय डा0 अनिल गुप्ता 7376515119 को नामित किया गया है। जनपद प्रतापगढ़ में कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने व शिकायतों के शीघ्र व गुणवत्तायुक्त निस्तारण हेतु पूर्व से ही एकीकृत कोविड कमाण्ड सेण्टर की स्थापना जिला अस्पताल में की गयी है जिनमें से 02 नम्बरों 9044406400, 05342-220041 को उन शिकायतों के लिये उपयोग किया जा सकता है जिसमें कन्ट्रोल रूम में की गयी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया हो। यदि किसी व्यक्ति को दिये गये नम्बरों से भी उसके शिकायत का निस्तारण नहीं हो रहा हो तो नामित पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सऐप या मैसेज कर सकता है जिससे उनकी शिकायत का निस्तारण किया जा सके।
Comments