यमुना अथॉरिटी ने लॉन्च की प्लॉट स्कीम के लिये लोगो में उत्साह 416 भूखंडों के लिये आये साढ़े 16 हज़ार आवेदन

यमुना अथॉरिटी ने लॉन्च की प्लॉट स्कीम के लिये लोगो में उत्साह 416 भूखंडों के लिये आये साढ़े 16 हज़ार आवेदन

PPN NEWS

Noida,

Report, vikram pandey 


नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने के लिये लोगो में जबरदस्त उत्साह 


यमुना अथॉरिटी ने लॉन्च की प्लॉट स्कीम के लिये लोगो में उत्साह 416 भूखंडों के लिये आये साढ़े 16 हज़ार आवेदन


ग्रेटर नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना आशियाना बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है. यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यीडा) ने रेजिडेंसियल प्लॉट स्कीम लॉन्च की है. हवाई अड्डे से 6 किमी दूर स्थित यीडा के सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22डी  में 416 भूखंडों के लिये, लोगो का जबरदस्त उत्साह दिखाया है और 416 भूखंडों के लिए लगभग साढ़े 16 हज़ार आवेदन प्राप्त हुए है, 


यीडा की एसीईओ मोनिका रानी  ने बताया की इस योजना के तहत यमुना सिटी के सेक्टर 16,17,18,20 और 22d में विभिन्न श्रेणी के आवासीय प्लॉट आवंटन के लिए उपलब्ध है आवासीय प्लॉट योजना में 120, 162,200,300, 500, 1000,2000 और 4000 वर्ग मीटर के कुल 416 प्लॉट शामिल है. इस स्कीम में सबसे ज्यादा 200 मीटर और 120 मीटर के प्लॉट हैं. जबकि 162 वर्ग मीटर के 92 और 200 वर्गमीटर के 66 प्लॉट्स उपलब्ध है.


200 वर्ग मीटर के बड़े प्लॉट्स का रेट 17400 प्रति वर्ग मीटर और 200 मीटर से छोटे प्लॉट्स का रेट 17800 प्रति वर्ग मीटर रखा गया है. 120 वर्गमीटर के भूखंडों के लिए अधिकतम 7,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए जबकि 500 वर्गमीटर के भूखंडों के लिए न्यूनतम दो आवेदन प्राप्त हुए। एसीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता हटने के बाद ड्रॉ निकाला जाएगा।


जेवर में आगामी हवाई अड्डे के अलावा, हमारे द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं के कारण भी रुचि बढ़ी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी, औद्योगिक पार्क और एक हाई-स्पीड रेल परियोजना शामिल है, एसीईओ मोनिका रानी ने कहा। इससे पहले भी, YEIDA ने 440 भूखंडों की आवासीय प्लॉट योजना शुरू की थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *