आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने कुण्डा कोतवाली का किया निरीक्षण

आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने कुण्डा कोतवाली का किया निरीक्षण

प्रतापगढ 




10.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने किया कुण्डा कोतवाली का निरीक्षण 



आज दिनांक 10.01.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव, 2022 के दृष्टिगत थाना कुण्डा का निरीक्षण कर चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की जा रही कार्यवाही/व्यवस्थाओं को चेक किया गया साथ ही थाना कार्यालय के अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई व महिला हेल्प डेस्क आदि को देखा गया एवं इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कुण्डा पर नियुक्त आरक्षी भूपेन्द्र सिंह यादव ICPC(Incharge Polling Centre) से वार्ता की गयी तो ICPC Const भूपेन्द्र सिंह यादव द्वारा अपने polling centres के सम्बंध में पूर्ण जानकारी दी गयी। इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त आरक्षी को  2500/- रूपये से पुरष्कृत किया गया व चरित्र-पंजिका में गुड इण्ट्री करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *