अशफाक अहमद ने किया दिव्यांग जनों को सम्मानित

अशफाक अहमद ने किया दिव्यांग जनों को सम्मानित

प्रतापगढ 



05.01.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




 अशफाक अहमद ने किया दिव्यांगजनों को सम्मानित 





अगर आप जनता , समाज और गांव के लिए कुछ करना चाहते है तो निश्चित ही जनता के नजर मे आप जनता के हमदर्द कहे जायेगे और जनता के हमदर्द के रुप मे विश्वनाथ गंज विधानसभा की जनता की सेवा कर रहे अशफाक अहमद इन जनता की सुर्खियां बटोरने के साथ साथ जनता का आशीर्वाद और दुआए भी बटोर रहे है, आज मानधाता ब्लाक मे भारी संख्या मे उपस्थित दिव्यागजन का शाल भेटकर अशफाक अहमद ने स्वागत किया, पहली बार ब्लाक मे मिले इस सम्मान को पाकर भावुक हो गए दिव्यागजन, इस दौरान अशफाक अहमद ने कहा कि विश्वनाथ गंज की जनता की सेवा की मेरा मकसद है और इस सेवा के दौरान हमेशा आप लोगो के बीच बना रहू , विश्वनाथ गंज की जनता के बीच एकता भाईचारा बना रहे इसके लिए मै हमेशा प्रयासरत रहूंगा, सम्मान समारोह मे उपस्थित दिव्यागजन ने अपनी समस्या भी बताई जिसको गंभीरता से सुनने के बाद उसके निदान का आश्वासन दिया।मांधाता ब्लॉक में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद और  वहां पहुंचकर मांधाता ब्लॉक के दिव्यांगों को शाल ओढा करके सम्मानित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *