अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड में हो पारदर्शिता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 October, 2021 19:59
- 420

प्रतापगढ
30.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड मे हो पारदर्शिता
अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों के लिए शासन द्वारा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड को बनाये जाने मे पारदर्शिता की मांग की गई है। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने शनिवार को शासन से मांग की है कि पांच लाख तक की चिकित्सा सुविधा के मानक मे सभी अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों को शीर्ष प्राथमिकता पर यह कार्ड अविलंब निर्गत किया जाना चाहिये। उन्होनें शासन से कहा है कि वह अधिवक्ताओं के लिए बार काउन्सिल द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र व पत्रकारों के लिए पंजीकृत संगठनों के पहचान पत्र अथवा मीडिया संस्थान से निर्गत नियुक्ति पत्र या पहचान पत्र को समान रूप से वैधता प्रदान करने का शासनादेश निर्गत करें। उन्होनंे सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार को भी देश भर मे अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अविलम्ब इन संस्थानों के द्वारा सौपे गये प्रस्तावों के अनुरूप कानून बनाये जाने के लिए त्वरित निर्णय लेना चाहिये।
Comments