पुलिस के हत्थे चढा एटीएम चोरों का अंतर्जनपदीय गिरोह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 December, 2021 21:17
- 483

प्रतापगढ
09.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस के हत्थे चढ़ा एटीएम चोरों का अर्न्तजनपदीय गिरोह,
प्रतापगढ़ जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्यवेक्षण मे अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर स्थानीय कोतवाली पुलिस को तीन शातिर एटीएम चोरों को गिरफ्तार करने मे बडी कामयाबी हासिल हुई है। गिरफ्तार शातिर बदमाशो के पास से पुलिस ने आर्थिक क्षेत्र मे आपराधिक घटनाओ मे प्रयुक्त की जाने वाली कार समेत डेढ दर्जन एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन आदि की बरामदगी भी की है। दबोचे गये शातिर बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार शातिर बदमाशो के पास से पुलिस ने एक कार समेत डेढ दर्जन एटीएम कार्ड स्वाइप मशीन आदि की बरामदगी भी की है। दबोचे गये शातिर बदमाशो के खिलाफ आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को उन्हें जेल भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी रामसूरत सोनकर व कोतवाल लालगंज कमलेश पाल द्वारा गुरूवार सुबह छः बजे को हमराहियो के साथ की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र के संगम तिराहा से तीन शातिर एटीएम चोरो को गिरफ्तार करने मे बडी कामयाबी मिली। पुलिस ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले भूपेन्द्र सिंह उर्फ आशीष सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह निवासी पूरे पाण्डेय पतुलकी थाना जेठवारा तथा इसी गंाव के जीतेन्द्र बहादुर यादव उर्फ बब्लू यादव पुत्र पृथ्वीपाल यादव व थाना जेठवारा के ही काछा पूरे बोधराम निवासी उमेश यादव पुत्र हरिकेश यादव को हिरासत मे ले लिया। पुलिस की तलाशी मे आरोपियो के पास से विभिन्न आपराधिक घटनाओ मे उनके द्वारा प्रयोग मे लायी जाने वाली स्विफ्ट कार के साथ ही डेढ दर्जन विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, लैपटॉप, डाटा केबल, फर्जी नंबर प्लेट एवं चौदह हजार पांच सौ बीस रूपये की नकदी की भी बरामदगी हुई है। सफलता की गुरूवार को कोतवाली परिसर मे मीडिया को जानकारी देते हुए सीओ रामसूरत ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी भूपेन्द्र उर्फ आशीष सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट, जानलेवा हमले के प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट आदि के जेठवारा थाने मे तथा लखनऊ व लालगंज मे मुकदमें दर्ज हैं। वहीं आरोपी उमेश यादव के खिलाफ भी विभिन्न आपराधिक धाराओं मे जेठवारा लखनऊ व लालगंज थानों मे मुकदमा दर्ज है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों शातिर एटीएम का फ्राड करने वाले आपराधिक किस्म के हैं। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के अन्य साथियों के बारे मे पूछताछ की जा रही है। वहीं पूछताछ मे पुलिस को यह भी तथ्य मिला कि गिरफ्तार किये गये आरोपी प्रतापगढ़ समेत अन्य कई जिलों मे भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। पुलिस ने पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है।
Comments