विधायक रानीगंज के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 July, 2022 19:48
- 703

प्रतापगढ
25.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
विधायक रानीगंज के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त,दो लोग घायल
प्रतापगढ़।अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर हादसा सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा के काफिले की गाड़ी पलटी, दो लोगों की आई चोट बड़ा हादसा टला। हादसे की शिकार स्कार्पियो में विधायक के भाई समेत कई समर्थक थे सवार, हाइवे पर चल रही तेज रफ्तार स्कार्पियो खेत मे पलट कर सीधी हुई। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल, मौके पर विधायक मौजूद। प्रयागराज से क्षेत्र भ्रमण को जाते समय हुआ हादसा, रानीगंज विधानसभा से विधायक हैं डॉ. आरके वर्मा। देल्हूपुर थानाक्षेत्र के गजेहड़ा में हुआ हादसा।
Comments