कोहडौर के भागीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरे घायल/ गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 April, 2022 21:52
- 519

प्रतापगढ़
12.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोहडौर के भागीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अंतर्जनपदीय लूटेरे घायल/गिरफ्तार
प्रतापगढ। दिनांक 12.04.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में* समस्त जनपद में सघन चेकिंग की जा रही थी, इसी क्रम में मदाफरपुर चौकी, थाना कोहड़ौर पर चेकिंग के दौरान स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना कोहड़ौर पुलिस द्वारा एक पल्सर मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया। इस पर उक्त मोटर साइकिल सवार भागने लगे, बदमाश होने के संदेह पर उक्त पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया जाने लगा। थानाक्षेत्र कोहड़ौर के भागीपुर तिराहा के पास उक्त मोटर साइकिल सवार तीनों व्यक्तियों द्वारा पीछा कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी उन पर फायरिंग की गयी, जिसमें 02 बदमाश 01. लालू सरोज उर्फ सिद्धार्थ सरोज पुत्र रामकुमार सरोज नि0 त्रिलोकपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी व 02. मुकेश कुमार सरोज पुत्र सतई सरोज नि0 लाखीपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ घायल हो गये, जब कि एक बदमाश वहां से भाग निकला।घायल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया है, इन अभियुक्तों के विरुद्ध लूट, गैंगेस्टर आदि के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। इन अभियुक्तों द्वारा जनपद प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, सुल्तानपुर में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। सीमावर्ती अन्य जनपदों से भी इनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ़ मौके पर मौजूद है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. लालू सरोज उर्फ सिद्धार्थ सरोज पुत्र रामकुमार सरोज नि0 त्रिलोकपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी।02. मुकेश कुमार सरोज पुत्र सतई सरोज नि0 लाखीपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़।बरामदगीः-02 तमंचा, 04 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस व लूट की कुछ नगदी बरामद।पुलिस टीमः- स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना कोहड़ौर पुलिस।
Comments