चेकिंग के दौरान 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार, लूट की पिस्टल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 March, 2021 18:54
- 598

प्रतापगढ
23.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चेकिंग के दौरान 01 शातिर लुटेरा गिरफ्तार, लूट की पिस्टल व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट प्रयागराज के उ0नि0 वेद प्रकाश पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र महेशगंज के हुलासगढ़ के पास से चेकिंग के दौरान थाना महेशगंज के मु0अ0सं0 91/2019 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित एक अभियुक्त विशाल पुत्र राम अंजोर पासी नि0 पारस नगर कल्यानपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को एक मोटर साइकिल बजाज सीटी 100 नं0 एचआर 51 बीएच 7540 रंग नीला के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अदद सरकारी पिस्टल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि यह पिस्टल मैने अपने एक साथी मो0 मुस्तफा पुत्र मो0 अनीस नि0 बेलाही सराय खान देव थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर 2019 में मई के महीने में संसारीपुर मोड़ के पास से एक दरोगा से छीन लिये थे, उस समय मेरे पास यही मोटर साइकिल थी जिसे मुस्तफा चला रहा था तथा मै पीछे बैठा था, उस समय पिस्टल में 10 कारतूस थे जिसे हमने फायर करके कई बार में खत्म कर दिया। इस पिस्टल को कई बार बेंचने का प्रयास किया किन्तु सरकारी पिस्टल होने के कारण इसे कोई खरीदता नही था। आज भी मै इसे बेचने के लिये निकला था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना महेशगंज पर अभियुक्त विशाल उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 54/21 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Comments