पार्टी विशेष का बैनर लगाए जाने का घर मालिक ने किया विरोध, विपक्षियों ने किया हमला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 January, 2022 09:10
- 458

प्रतापगढ
02.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पार्टी विशेष का बैनर लगाए जाने का घर मालिक ने किया विरोध,विपक्षियों ने किया हमला
प्रतापगढ जनपद के बाबागंज विधान सभा संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के नई बाजार लखपेड़ा कोटा भवानीगंज शनिवार की देर शाम दो पक्षों में उस समय मारपीट हो गई जब पार्टी विशेष के एक प्रत्याशी का बैनर उसके निजी मकान पर जबरदस्ती लगाया जा रहा था वादी के मना करने पर गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार छत्ता का पुरवा गांव निवासी धीरेंद्र केसरवानी पुत्र राजकुमार राजकुमार केसरवानी शनिवार की शाम अपने घर पर बैठा था इसी बीच योजनाबद्ध तरीके से कुछ लोग पार्टी का बैनर लेकर आए और उसके घर पर लगाने लगे विरोध करने पर अभिषेक उर्फ भुल्लर पुत्र रामनरेश यादव, दीपू यादव पुत्र अनिल कुमार यादव उर्फ त्रिभुवन नाथ निवासी सराय छत्ता नई बाजार व दो अन्य अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और गाली गलौज के साथ ही घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया यही नहीं उक्त लोगों ने कुल्हाड़ी से भी हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र केसरवानी उम्र 28 वर्ष पुत्र राजकुमार केसरवानी व महेंद्र केसरवानी उम्र 27 वर्ष पुत्र राजकुमार केसरवानी को जमकर उपरोक्त लोगों ने मारपीट कर मरणासन्न की हालत में छोड़कर भाग निकले गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र कुमार को आनन-फानन में सी एच सी संग्रामगढ़ में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है छोटे भाई महेंद्र ने पुलिस को तहरीर दिया घर में घुसकर मारपीट करना गाली-गलौज जान से मारने की धमकी जानलेवा हमले व तोड़फोड़ की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
Comments