दबंगई के बल पर अवैध निर्माण के साथ जान से मारने की दी जा रही धमकी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2022 20:30
- 593

प्रतापगढ
18.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
दबंगई के बल पर अवैध निर्माण के साथ जान से मारने की दी जा रही धमकी
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा देवरी हरदो पट्टी में सूर्य लाल पुत्र स्व० रघुनाथ हरिजन के द्वारा बुनियाद की गई नीव पर ग्राम प्रधान कुंवर बहादुर सिंह से मिली भगत, हरी लाल सरोज पुत्र फेरई सरोज निवासी देवरी हरदो पट्टी ,के द्वारा जबरजस्ती दबंगई के साथ ग्राम प्रधान स्वयं बैठ कर अवैध तरीके से पक्का घर का निर्माण करवा रहे है।कृष्ण कुमार की तरफ से डायल 112 नंबर पर पी आर वी पुलिस के मौजूदगी में में भी निर्माण कार्य जारी रहा।सूर्य लाल हरिजन व परिजनों द्वारा मना करने पर हरीलाल सरोज,मल्हू सरोज,पंचम सरोज, हीरा लाल सरोज,महेंद्र कुमार,पिंटू सरोज आदि दर्जनों लोगों के साथ दरवाजे पर चड़कर जान से मर की धमकी दी गई और ग्राम प्रधान बेघर करने की धमकी देकर चले गए।सूर्य लाल दिल्ली में किसी कंपनी में जॉब करते है, जिससे हरीलाल के द्वारा आए दिन सूर्य लाल के परिजन सीधे स्वभाव होने के बावजूद दबंगों के तरफ से जमीन के विवाद में परेशान किया जाता रहा है।जान से मारने की धमकी से सूर्य लाल का पूरे परिवार वालों का डर के मारे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पीड़ित परिवार बाघराय थाने में प्रार्थनापत्र देकर न्याय के लिए गुहार लगा रहा है।
Comments