पीएनसी द्वारा लगाये जा रहे प्लांट के विरोध मे ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 1 June, 2022 21:50
- 658

प्रतापगढ
06.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पीएनसी द्वारा लगाए जा रहे प्लांट के विरोध में ग्रामीणों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा भुपियामऊ पांडेपुरवा में पीएनसी द्वारा लगाए जा रहे मिक्स प्लांट डामर व गिट्टी का प्लांट न लगे जिससे ग्राम सभा प्रदूषण मुक्त रहे, जहाँ एक ओर केंद्र सरकार व राज्य सरकार स्वच्छ भारत अभियान तथा किसी भी प्रकार प्रदूषण से बचाने में पूरी तरीके से सरकार गम्भीर है, सरकार की अनदेखी करते हुए पीएनसी द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक साजिश के तहत प्लांट लगा कर प्रदूषण फैलाने पर तुली है, ग्रामवासियों में भय का मौहाल् व्याप्त है। प्लांट लगने से ग्राम सभा की जनता गंभीर बीमारी के मुहाने पर खड़ी है, यदि पीएनसी द्वारा प्लांट तत्काल बंद नहीँ कराया जाता तो ग्रामवासी भूख हड़ताल पर जाने को विवश होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पीएनसी व शासन प्रशासन की होगी। इसी क्रम में एक ज्ञापन माननीय सांसद संगम लाल गुप्ता जी को ग्रामीणों ने सौंपा, सांसद ने ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर से तत्काल वार्ता की और आश्वासन दिया कि प्लांट उस घनी आबादी से दूर स्थापित कराया जाएगा । ज्ञापन देनें वालो में प्रमुख रुप से श्री वंश राज पांडेय,टीपी शुक्ला, हरि प्रसाद पांडे,विश्वनाथ शुक्ला, प्रदीप शुक्ला,पूर्व प्रधान आलोक सिंह (एडवोकेट),संतोष सिंह,राहुल शुक्ला, अनुदीप पांडेय, रवि पांडेय, देवेश शुक्ला, सतीश शुक्ला, रवि शंकर, डीपी पांडेय, एके पांडेय, एलएम पांडेय, एके शुक्ला, मुरलीधर पांडेय आदि ग्रामीण मौजूद ऱहे।
Comments