ब्राह्मण कुल गौरव कवियित्री का कालेज प्रबंधक ने किया सम्मान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 April, 2022 23:59
- 456

प्रतापगढ
20.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ब्राह्मण कुल गौरव कवियित्री का कालेज प्रबन्धक ने किया सम्मान
प्रतापगढ़।कई कालेजों के प्रबन्धक एवं अधिवक्ता अनिल प्रताप त्रिपाठी 'प्रवात' जनपद की उभरती हुई कवियित्रियों की हौंसला अफजाई करते रहे हैं।इसी क्रम में उन्होंने कवयित्री प्रीती पाण्डेय को ब्राह्मण कुल गौरव बताते हुए सम्मानित किया।सम्मान प्रदाता में उनके साथ न्यूज स्टैण्डर्ड दैनिक समाचार पत्र एवं पत्रकार सुमन के सम्पादक अखिल नारायण सिंह अकेला भी सहभागी रहे।प्रवात के अनुसार श्रृंगार रस की कविता लिखने एवं पढ़ने वाली ब्राह्मण कुल गौरव प्रीती पाण्डेय को (एंजिल्स साझा काव्य संग्रह के विमोचन के अवसर पर शब्द शिल्पी सम्मान से डॉ० शाहिदा द्वारा किए गए सम्मान ) के क्रम में उन्होंने उन्हें अपने आवास पर पुस्तक एवं सम्मान पत्र तथा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।इस अवसर पर कवयित्री के पति अनिल पाण्डेय भी मौजूद रहे।
Comments