लेफ्टिनेंट कर्नल वन सुरेंद्र यादव ने बढ़ाया प्रतापगढ़ का गौरव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 June, 2022 20:41
- 672

प्रतापगढ
15.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
लेफ्टिनेंट कर्नल बन सुरेंद्र यादव ने बढ़ाया प्रतापगढ़ का गौरव,
प्रतापगढ। भारतीय सेना ने सुरेंद्र यादव को ले. कर्नल के पद से नवाजा है। सुरेंद्र यादव का जन्म एक साधारण परिवार के ग्राम हाता, पूरे छत्तू पोस्ट दखवापुर तहसील लालगंज जनपद प्रतापगढ में हुआ था। सुरेंद्र के पिता श्री शिव नारायण यादव सेना के सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं एवं बाबा स्वर्गीय जगेश्वर प्रसाद यादव ब्रिटिश सेना में सेवा दे चुके हैं। सुरेंद्र की माँ श्रीमती किरन यादव एक सुलझी गृहणी हैं जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई और सेवा में सबसे ज्यादा सहयोग दिया है। सुरेंद्र को कर्नल बनाए जाने की खबर सोमवार को जब उनके पैतृक गांव पहुंची तो गांव तथा परिचित ,रिस्तेदार उनके घर पहुंचे और परिवारी जनों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्य वृजकिशोर तिवारी, देवनारायण यादव, रामसुमेर यादव,सत्य नारायण, कृष्ण कुमार सरोज एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
Comments