जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जाए-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 January, 2022 20:32
- 630

प्रतापगढ
22.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों एवं मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत 26 जनवरी 2022 को जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिलाधिकारी ने बताया है कि प्रातः 8.30 बजे सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं भारतीय गणतंत्र दिवस का संकल्प लिया जायेगा। पूर्वान्ह 9.30 बजे पुलिस लाइन में परेड, पूर्वान्ह 10 बजे शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान व संकल्प लिया जायेगा। शैक्षणिक संस्थाओं में स्वतंत्रता संग्राम में प्रतापगढ़ का योगदान व सशस्त्र सैन्यबलों के बलिदान को नमन करते हुये देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग विषय पर नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन, दिन में खेलकूद, साइकिल रेस आदि का आयोजन किया जायेगा। अपरान्ह 1 बजे जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण, अपरान्ह 1.30 बजे जिला कारागार में बन्दियों को फल वितरण तथा अपरान्ह 2 बजे भूतपूर्व सैनिकों एवं दिवंगत सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया जायेगा।
Comments