एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, गैर हाजिरी पर मांगा स्पष्टीकरण

एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, गैर हाजिरी पर मांगा स्पष्टीकरण

प्रतापगढ 




25.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




एसडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिरी पर मांगा स्पष्टीकरण




 प्रतापगढ़। एसडीएम लालगंज ने सोमवार को तहसील क्षेत्र के दो स्वास्थ्य केन्द्रों तथा एक ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण मे गजराही स्थित सीएचसी एवं लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण मे चार स्वास्थ्यकर्मी गैरहाजिर मिले। वहीं औचक निरीक्षण मे पहुंचे एसडीएम ने लक्ष्मणपुर ब्लाक परिसर मे गंदगी देख नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान गजराही मे दो तथा लक्ष्मणपुर मे दो स्वास्थ्यकर्मी गैरहाजिर मिले। एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने सोमवार को गजराही स्थित सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को गजराही अस्पताल मे कुछ भी ठीक नही मिला। अस्पताल मे मरीजों के बेड गंदे पाये गये। वहीं एसडीएम को आश्चर्य हुआ कि अस्पताल परिसर मे स्वास्थ्यकर्मी रहा ही नही करते। गजराही अस्पताल मे डाक्टर तो दूर एसडीएम को फार्मासिष्ट तक गैरहाजिर मिले। अस्पताल की चहरदीवारी भी नदारद मिली। वहीं सीएचसी मे मरीजों के उपचार व दवाओं की उपलब्धता के बाबत भी जानकारियां जुटाई। यहां अव्यवस्था का आलम देख एसडीएम मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों पर जमकर बिफरे। वहीं उन्होनें गजराही सीएचसी मे स्थायी चिकित्साधिकारियों की तैनाती न होने को लेकर एसडीएम ने सीएमओ को पत्र लिखा है। वहीं अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का एसडीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया है। लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपस्थिति पंजिका देख एसडीएम का माथा चकरा गया। उपस्थिति पंजिका मे हस्ताक्षर बनाने वाले स्वास्थ्यकर्मी निरीक्षण के दौरान नदारद मिले। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संदीप सक्सेना ने एसडीएम को दोनों अस्पतालों से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के बाबत जानकारियां प्रदान की। वहीं लक्ष्मणपुर ब्लाक मुख्यालय पर भी अचानक एसडीएम पहुंच गये। यहां निरीक्षण के दौरान परिसर मे गंदगी देख उनका पारा चढ़ आया। एसडीएम ने ब्लाक मे ग्रामीण विकास से जुड़ी कई योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए अभिलेखों का निरीक्षण किया। प्रभारी बीडीओ सत्यदेव यादव ने उन्हें वांछित सूचनाएं प्रदान की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *