प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कार्डधारकों को 22 जनवरी से निशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 January, 2022 22:54
- 471

प्रतापगढ
21.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कार्डधारकों को 22 जनवरी से निःशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण
जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि माह जनवरी, 2022 के द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक को दिनांक 22.01.2022 से 31.01.2022 से निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पॉस मशींन के माध्यम से किया जा रहा है। वितरण की अन्तिम तिथि 31.01.2022 निर्धारित है। इस अवधि में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक, सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न होने की स्थिति में कार्डधारक मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 31.01.2022 को खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।
उन्होने बताया है कि राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान जारी करने की सुविधा दिनांक 26.01.2022 तथा 27.01.2022 को उपलब्ध रहेगी। वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु अपने पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। समस्त उचित दर विक्रेता कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करेंगें।
Comments