जानलेवा हमले में दोनों पक्षों की ओर से ढाई दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज

जानलेवा हमले में दोनों पक्षों की ओर से ढाई दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ 



30.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जानलेवा हमले मे दोनों पक्षों की ओर से ढाई दर्जन से अधिक लोगों  पर मुकदमा दर्ज 



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने कुल्हाडी तथा अन्य धारदार हथियारो से जानलेवा मारपीट मे दोनों पक्षो की ओर से ढाई दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया गया है। बेलहा गांव के रामफेर के पुत्र रामकृपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पन्द्रह नवंबर को रात साढे नौ बजे रंजिशन गांव के रमेश व मुकेश पुत्रगण चंद्रभान, चंद्रिका पुत्र सुंदरलाल तथा लल्लन, रामफेर, रामसरन, प्रीती, नीलम, सचिन, सजीवन के साथ लल्लन व रमेश तथा चंद्रिका की पत्नियों ने लाठी डंडे व कुल्हाडी आदि से उसके दरवाजे पहुंचकर हमला बोल दिया। आरोपियो ने गाली दिया तो पीडित ने विरोध जताया। इस पर आरोपी एक राय होकर पीड़ित के घर घुस गये और मारपीट करने लगे। मारपीट मे पीड़ित का पुत्र चुटहिल होने के कारण बेहोश हो गया। शोर मचाने पर आरोपी गृहस्थी का सामान तोडकर जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात आरोपी चंद्रिका समेत चौदह लोगों के खिलाफ बलवा, घर मे घुसकर मारपीट, हत्या के प्रयास व तोडफोड समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। इधर घटना को लेकर दूसरे पक्ष के चंद्रिका प्रसाद की पत्नी दुरपति की भी तहरीर पर पुलिस ने चौदह आरोपियो के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास तथा बलवा समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। पीडिता ने दी गई तहरीर मे कहा है कि पत्तल फेंकने के विवाद मे गांव के श्रीनाथ पुत्र रामकृपाल, मुलायम पुत्र श्रीनाथ, रामजस पुत्र दीनानाथ, रविशंकर पुत्र कमलेश व सीता देवी, उमादेवी, अंकिता, बाबूलाल, अंकित, दीनानाथ, रामकृपाल, अजयप्रकाश तथा रामकृष्ण व रामचंद्र ने लाठी डंडे तथा कुल्हाडी से घर मे घुसकर मारपीट की। आरोपियो ने घरेलू सामान भी तोडकर नुकसान पहुंचाया। हमले मे कुल्हाडी से चुटहिल उसका पति चंद्रिका प्रसाद मरणासन्न हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी श्रीनाथ समेत चौदह के खिलाफ भी हत्या के प्रयास तथा घर मे घुसकर मारपीट व तोडफोड समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *