गंगा के संरक्षण हेतु "गंगा दौड़" का आयोजन 24 अक्टूबर को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 October, 2021 20:09
- 474

प्रतापगढ
23.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गंगा के संरक्षण हेतु ‘‘गंगा दौड़’’ का आयोजन 24 अक्टूबर को
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग वरूण सिंह ने बताया है कि गंगा के संरक्षण हेतु फ्रेस वाटर डाल्फिन दिवस के अवसर पर जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक 24 अक्टूबर को ‘‘गंगा दौड़’’ का आयोजन किया गया है। गंगा दौड़ प्रतियोगिता प्रातः 8 बजे से सई नदी घाट निकट बेल्हा देवी पुल से प्रारम्भ होगी जो चिलबिला फ्लाई ओवर, चिलबिला चौराहा, राजकीय पालीटेक्निक चिलबिला, चिलबिला चौराहा होते हुये डीएफओ कार्यालय में सम्पन्न होगी।
Comments