नाली टूटी होने से सड़क पर बजबजा रही गंदगी-- सद्दाम अहमद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 May, 2022 22:59
- 614

प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाली टूटी होने से सड़क पर बजबजा रही गंदगी-- सद्दाम अहमद
प्रतापगढ़। समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी वार्ड नंबर 7 सड़क खदेरुआपुर जनसंपर्क किया और लोगों का हालचाल जाना वार्ड नंबर 7 सड़क खदेरुआपुर की सड़क एवं नाली अभी भी कई जगह ऐसी हैं। जहां पर रोड और नाली टूटी हुई है जहां रोजाना सफाई न होने से नालियां चोक हो जाती हैं और लोगों के घरों का पानी घरों में ही भरा रह जाता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई कर्मचारी न जाने से लोगों को स्वयं सफाई करनी पड़ती है।लखनऊ - प्रतापगढ़ मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ठीक सामने रास्ता है, हालत यह है कि नाली चोक हो जाने से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी घरों में ही भरने लगता है। सफाई कर्मचारी कभी कभार आता है, ऐसे में स्थानीय लोगों को स्वयं सफाई करनी पड़ती है। सद्दाम अहमद ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द नाली और सड़क का निर्माण कराया जाए।
Comments