राजनैतिक दुश्मनी में हमला, हालत गंभीर

प्रतापगढ
31.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजनैतिक दुश्मनी में हमला, हालत गंभीर
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के शुकुल पुर मजरे दिलेर गंज में दबंगों ने घात लगाकर युवक पर किया हमला। लाठी डंडे से पीटकर किया गंभीर घायल। सर पर आयी गंभीर चोटें। आनन-फानन में पहुंचाया कुंडा सीएचसी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर। सूत्रों की मानें तो बाहरी गुंडों को बुलाकर किया हमला। घटना के बाद से गांव में तनाव। घटना राजनीतिक द्वेष भावना से ग्रसित बाहरी गुंडों के साथ गांव के लगभग दो दर्जन दबंगों ने घर पर चढ़कर उस समय हमला कर दिया l गृहस्वामी परिजनो संग अपनी बेटी की सगाई के संबंध में आए हुए रिश्तेदारों से बातचीत कर रहे थे l लाठी डंडा हॉकी रॉड धारदार हथियार लैस होकर के सगे भाई उमाशंकर यादव व सूबेदार यादव पुत्र राम लच्छन यादव निवासी दिलेरगंज शुकुलपुर थाना कोतवाली कुंडा को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान करके मरणासन्न कर दिया, हल्ला गुहार पर जब तक ग्रामीण पहुँचते तब तक धमकी देते हुए चले गए कि दुबारा आएंगे तो घर के अंदर जिंदा जला करके ही जाएंगे l सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस गंभीर रूप से घायल दोनों सगे भाइयों को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया है l जहां से दोनों को प्रयागराज रेफर किया गया है l
Comments