कोचिंग पढ़ने जा रही छात्राओ को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, एक गंभीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 July, 2022 11:32
- 679

प्रतापगढ
11.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
कोचिंग पढ़ने जा रही छात्राओं को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर,एक गंभीर
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के आर यस बी इंटर कालेज सुन्दरगंज के कक्षा सात की छात्रा सीमा देवी 16 वर्ष पुत्री बिंदा निवासी मंलावा छजईपुर व स्नेहा वैश्य उम्र 13 वर्ष पुत्री विनोद बैश्य निवासी बाघराय कोचिंग पढ़ने के लिए बाघराय कोचिंग सेंटर पैदल जा रही थी। तभी बाघराय बाजार में सामने से आ रहा तेज रफ्तार से बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारते हुए भीड़ देख बाइक छोड़कर भाग निकला।मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को फोन किया।दोनों छात्राओं को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बाघराय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद सीमा देवी पुत्री बिंदा निवासी मंलावा छजईपुर को इलाज हेतु यस आर यन प्रयागराज रेफर कर दिया। जब कि स्नेहा वैश्य का इलाज सीएचसी बाघराय में चल रहा है। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments