प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों की सच्चाई देखना हो तो नौबस्ता से गजराही का करें सफर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 December, 2021 00:10
- 417

प्रतापगढ
21.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रदेश सरकार की गड्ढामुक्त सड़कों की सच्चाई देखना हो तो नौबस्ता से गजराही का करें सफर
प्रदेश सरकार की गड्ढामुक्त सड़कों की सच्चाई देखना हो तो प्रतापगढ जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के नौबस्ता से गजराही आइए।नौबस्ता से गजराही को जाने वाली पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क में गड्ढे होने से आने-जाने वाले लोग गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और गिरकर चोटहिल होते हैं। इस मार्ग से पांच हजार से अधिक लोगों का रोज आना जाना रहता है फिर भी अफसरों तक आम आदमी की समस्या नहीं पंहुच रही है। जिम्मेदार पूरी तरह खामोश हैं।यह मार्ग सिर्फ कहने को पक्की सड़क है। सड़क पर सिर्फ नुकीले पत्थर व बड़े-बड़े गड्ढे ही हैं। जिससे अवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से गजराही,चमरुपुर शुक्लान, लक्ष्मणपुर भोगापुर, शमशेरगंज, लालगंज आदि गांवों के लोगों का आना-जाना है। इसी रोड पर सीएचसी गजराही होने से मरीजों का भी आवागमन रहता है। मुख्यमंत्री ने 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का दावा किया था। लोगों को उम्मीद थी कि इस सड़क के भी दिन बहुरेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ। लोगो ने कहा कि सड़क पूरी तरह टूट गयी है। लोगो के कहना है कि सड़क पर नुकीले पत्थर होने से साल भर चलने वाले टायर व ट्यूब मात्र छह महीने तक ही चलते हैं। सड़क का निर्माण किया जाना चाहिए। घर या गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो वाहन चालक गांव में जाना पसंद नहीं करते। गड्ढायुक्त सड़कों की वजह बताते हुए वे मरीजों को ले जाने से कतराते हैं। सड़क जर्जर होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका निर्माण बहुत आवश्यक है।
Comments