बाबा बेलखरनाथ धाम के खूझी कला गांव में स्थित पानी की टंकी का हाल बेहाल, पेयजल के लिए मचा हाहाकार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 May, 2022 22:08
- 579

प्रतापगढ
15.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा बेलखरनाथ धाम के खूझी कलां गांव में स्थित पानी की टंकी का हाल बेहाल,पेयजल के लिए मचा हाहाकार
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के खूझी कला गांव में स्थित जल निगम की पानी की टंकी ढाई महीने से अधिक तक बंद रही सोशल मीडिया के साथ अमर उजाला ने 2 महीने से आपूर्ति बाधित होने की खबर प्रकाशित की थी 2 दिन आपूर्ति हुई उसके बाद फिर से वही हाल हुआ जो 2 महीने पहले था। भीषण गर्मी में जहां लोगों को पानी की व्यवस्था कहीं ना कहीं से हो रही है। पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को पानी के लिए तालाब और नदी का सहारा लेना पड़ रहा है। पानी की टंकी से आधा दर्जन से अधिक गांव को पानी की टंकी से आपूर्ति की जाती थी करोड़ों रुपए रिबोर के लिए और नई बिल्डिंग बनाने के लिए सरकार द्वारा धन आया था लेकिन विभागीय बंदरबांट के चलते काम अधूरा रह गया न रिबोर हुआ ना ही पाईप बिछाई गई और ना ही नई मोटर विभाग द्वारा लगाया गया इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है क्षेत्र के नरेंद्र प्रसाद ओझा मुरली गिरी अरुण प्रताप सिंह औरंगजेब पूर्व प्रधान मजलूम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचंद्र यादव शीतला प्रसाद शुक्ला चंचल शुक्ला गया प्रसाद सिंह राजू सिंह सहित तमाम ग्रामीणों ने जिला अधिकारी और जल निगम विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी की टंकी दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। जिससे लोगों को पानी उपलब्ध हो सके।
Comments