पूर्व वीडीसी की मौत पर अज्ञात चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का अभियोग दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 October, 2021 19:58
- 419

प्रतापगढ
30.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पूर्व बीडीसी की मौत पर अज्ञात चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का अभियोग टर्ज
टैंकर की टक्कर से पूर्व बीडीसी सदस्य की मौत को लेकर लालगंज कोतवाली पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। दुर्घटना को लेकर मृतक के भतीजे ने पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली के सड़वा सोमवंशियान निवासी राकेश सिंह 45 पुत्र लुरखुर सिंह पूर्व बीडीसी सदस्य थे। वह बीते शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे साहबगंज मोड से बाइक से सगरा सुंदरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान प्रतापगढ़ की ओर जा रहे टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही राकेश की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतक के भतीजे ऋषभ सिंह पुत्र राजेश सिंह ने पुलिस को अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि टैंकर को कब्जे मे लिया गया है। तहरीर के आधार पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Comments