फ्रिज लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, एक हिरासत में
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 May, 2021 18:48
- 427

प्रतापगढ
29.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
फ्रिज लदा ट्रक पुलिस ने पकड़ा,एक हिरासत में
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के धनवासा गांव के पास ग्रामीणो ने एक ट्रक को घेरकर पकड़ लिए मौके पर पीछा करते हुए होलागढ़ के थानाध्यक्ष भी पहुंचे थे। गाड़ी लेकर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने जमकर मारा पीटा बाघराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार यस आई विनोद कुमार यस आई सतीश कुमार आरक्षी ओमप्रकाश यादव लोकेश नीरज पाल आलोक हेमंत पंडित आदि लोगों ने घेरकर ट्रक व चालक को थाने ले आए।घटना के संबंध में बताया गया है कि यन सी सी टान्सपोर्ट पूना के निदेशक निजामुद्दीन ने लोकेशन को देखकर बाघराय थानाध्यक्ष को फोन किया कि गाड़ी की लोकेशन धनवासा बाघराय मे है मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने ट्रक एवं भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर थाने ले आए। बाघराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ की जा रही है, ट्रक को लखनऊ से गायब करके चोरी की नियत से चालक भाग रहा था, मामले की जांच की जा रही है, ट्रक ट्रान्सपोर्ट के निदेशक निजामुद्दीन ने फोन किया कि ट्रक की चोरी करके लखनऊ से भागे है,ट्रक पर फ्रिज लदा है,मामले की जांच की जा रही है,सद्दाम हिरासत में है।
Comments