जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 200 लोगों को बांटी मुफ्त दवाएं

PPN NEWS
जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 200 लोगों को बांटी मुफ्त दवाएं
जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा डॉक्टरों की टीम को किया गया सम्मानित
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से लगातार गरीब असहायों के हित में कार्य कर रही संस्था जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक व मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय उर्फ सत्यम पाण्डेय द्वारा मऊ गांव के प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में निःशुल्क जांच एवं परामर्श स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दो सौ से ज्यादा लोगों ने आकर इसका लाभ लेते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं।इस मौके पर ब्लूलाइन हॉस्पिटल द्वारा एक हेल्थ कार्ड भी जारी किया गया जिसमें हॉस्पिटल में इलाज कराने आने वाले परिवार के किसी भी सदस्य को एक साल तक 50 प्रतिशत छूट दी जाएगा।
इस दौरान जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी अजय उर्फ सत्यम पांडे ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हमेशा की तरह उनकी संस्था द्वारा गरीबों की मदद के लिए एक बार पुनः निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर उन लोगों के लिए ज्यादा लाभदायक है जो किन्हीं कारणों से अस्पताल नहीं जा पाते हैं और पैसों के अभाव में ठीक से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। जबकि ऐसे लोग बुखार, जुकाम, चर्मरोग, ब्लड प्रेशर, शुगर व हार्ट प्रॉब्लम जैसी गंभीर बीमारियों से परेशान होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जा पाते हैं। सत्यम पाण्डेय ने कहा कि उनका मानना है कि ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगने से वो निश्चित तौर पर डॉक्टर के पास आ पाएंगे और अपनी समस्याओं को बताएंगे तो उनका इलाज होगा और उनके जीवन में खुशियां आएंगी। इस दौरान सत्यम पाण्डेय ने शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों और ब्लूलाइन हॉस्पिटल की टीम को जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए आभार जताया गया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सत्यम पाण्डेय द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आए ब्लू लाइन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर जुबेर अली, डॉक्टर आई अहमद, डॉक्टर फैजान, डॉक्टर शाहिद सिद्दीकी, डॉक्टर ट्यूबा डॉक्टर आसमा, डॉक्टर नीतू व डॉक्टर सादिया आदि को फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
Comments