राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर से

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसंबर से

प्रतापगढ 



09.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिसम्बर से




प्रतापगढ जनपद के भूलियापुर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में स्व० आबिद अली व स्व० बब्बन भाई की पावन स्मृति में प्रथम राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 दिसम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमे राज्य की बेहतरीन टीमें प्रतिभाग कर रही है।आयोजन सचिव श्री मुसीब  ने बताया कि पिछली डेट के स्थान पर अब दिसंबर 10,11,12 को कानपुर,लखनऊ, वाराणसी,प्रयागराज, झांसी,मुरादाबाद फैज़ाबाद समेत 1 दर्जन टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।यह पहला मौका है जब इस तरह का राज्य स्तरीय आयोजन भूलियापुर स्थित फुटबॉल ग्राउंड में हो रहा है दरअसल भूलियापुर मैदान में, आज़ाद नगर,अहमदनगर, दहिलामऊ आदि मुहल्ले में छोटे बड़े होनहार फुटबाल खिलाड़ी फहीम से प्रशिक्षण प्राप्त करते है इनकी टीम जनपद से कई जिलों में अपने खेल के माध्यम से विशेष ख्याति प्राप्त कर चुकी है इसलिए इन होनहार बालको के हुनर को तराशने के लिए  मो० मुसीब ,तनवीर अहमद,आदम अली व सीनियर फुटबॉल खिलाड़ियों के संयुक्त प्रयास से रोमांचक  आयोजन होने जा रहा है आप सभी खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों व दर्शको से अनुरोध है कि 10 से 12 दिसंबर को भूलियापुर फुटबॉल मैदान में पहुँच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और प्रतियोगिता का आनंद लें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *