होम आईसोलेशन मरीजों का कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से निरन्तर किया जा रहा है फालोअप--डीएम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 May, 2021 18:05
- 493

प्रतापगढ
29.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
होम आईसोलेशन मरीजों का कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से निरन्तर किया जा रहा फालोअप-डीएम
जिलाधिकारी डा0 नितिन बसंल ने बताया है कि सीएमओ कार्यालय कैम्पस में इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर का संचालन किया जा रहा है जिसमें 03 शिफ्टों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी गयी है। प्रत्येक शिफ्ट में 04 चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेन्स टीम एवं प्रशासनिक टीम भी लगायी गयी है। उन्होने बताया है कि कोविड कमाण्ड सेन्टर में आज कुल 16 कॉल कोविड टीकाकरण सम्बन्धी प्राप्त हुई जिनका निराकरण आईसीसीसी टीम द्वारा किया गया है। अभी तक कुल 6386 कॉल कोविड-19 एवं टीकाकरण से सम्बन्धित प्राप्त हो चुकी है जिनका निस्तारण टीम द्वारा किया जा चुका है। होम आईसोलेशन के 322 मरीजों को आज कॉल कर उनका फालोअप किया गया जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि सभी को आरआरटी द्वारा मेडिसिन किट उपलब्ध करायी जा चुकी है, साथ ही फालोअप भी किया जा रहा है।
उन्होने बताया है कि इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर 24 घण्टे जनपद के आम जनमानस की सुविधा हेतु तत्पर है जिसकी मानीटरिंग समय-समय पर प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। उन्होने कहा है कि कोविड-19 से सम्बन्धित सूचना एवं जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 9044490800, 9044406400, 7991620103, 7991320204 व फोन नम्बर 05342-220032, 220033, 220034, 220036, 220039, 220041 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा औचक निरीक्षण कराया जा रहा है एवं वहां पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।
Comments