विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण हेतु लाभार्थी करें ऑनलाइन आवेदन

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण हेतु लाभार्थी करें ऑनलाइन आवेदन

प्रतापगढ 



10.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण हेतु लाभार्थी करें आनलाइन आवेदन,




उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ के अन्तर्गत द्वितीय चरण हेतु जनपद में नाई, दर्जी, बढ़ई, हलवाई, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री आदि ट्रेडों में 06 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आनलाइन कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो तथा आवेदक पारम्परिक कारीगरी नाई, दर्जी, बढ़ई, हलवाई, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री के क्षेत्र में कार्य करता हो। चयनोपरान्त लाभार्थियों को 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किया जायेगा। ट्रेडों में प्राप्त आवेदन पत्रों का साक्षात्कार दिनांक 17 नवम्बर एवं 18 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ में किया जायेगा। आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो। लाभार्थी आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in  पर कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *