राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह से धोखाधड़ी, पैसे हड़पने वाले 5 व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज

राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह से धोखाधड़ी,  पैसे हड़पने वाले 5 व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज

प्रतापगढ 




05.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप से धोखाधड़ी, पैसे हड़पने वाले 5 व्यापारियों पर एफआईआर दर्ज



 प्रतापगढ। राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने प्रयागराज के एमजी मार्ग सिविल लाइंस निवासी कारोबारी अरुण क्षेत्रपाल को चार करोड़ रुपये उधार दिए थे। अरुण क्षेत्रपाल की एक कारोबारी कम्पनी है उसमें जरूरत पड़ने पर अरुण ने राजा उदय प्रताप सिंह से जून 2019 में चार करोड़ रुपये उधार लिए। आरोप है कि अरुण क्षेत्रपाल ने डेढ करोड़ रुपये लौटा दिए लेकिन ढाई करोड़ रुपये लौटाने में हीलाहवाली करते रहे। कुंडा के राजा भैया के पिता भदरी नरेश राजा उदय प्रताप सिंह से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रयागराज का कारोबारी ने चार करोड़ रुपये उधार लिए जिसमे डेढ़ करोड़ रुपये उसने लौटा दिए लेकिन ढाई करोड़ रुपये नहीं लौटाए। कारोबार के लिए उधार ली गई रकम न लौटाने पर राजा उदय प्रताप सिंह ने कारोबारी समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पूरा मामला- कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह ने प्रयागराज के एमजी मार्ग सिविल लाइंस निवासी कारोबारी अरुण क्षेत्रपाल को चार करोड़ रुपये उधार दिए थे। अरुण क्षेत्रपाल की एक कारोबारी कम्पनी है उसमें जरूरत पड़ने पर अरुण ने राजा उदय प्रताप सिंह से जून 2019 में चार करोड़ रुपये उधार लिए। आरोप है कि अरुण क्षेत्रपाल ने डेढ करोड़ रुपये लौटा दिए लेकिन ढाई करोड़ रुपये लौटाने में हीलाहवाली करते रहे। जिस पर राजा उदय प्रताप सिंह ने कुंडा कोतवाली में तहरीर दी। राजा उदय प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अरुण क्षेत्रपाल, सानू क्षेत्रपाल, सुनील क्षेत्रपाल, बीनू क्षेत्रपाल, शबनम क्षेत्रपाल के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *