कोर्ट की फटकार पर अपहरण व धमकी का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 December, 2021 22:20
- 462

प्रतापगढ
21.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोर्ट की फटकार पर अपहरण व धमकी का मुकदमा दर्ज
कोर्ट की फटकार पर प्रतापगढ जनपद के कोतवाली लालगंज पुलिस ने एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ अपहरण, गालीगलौज व धमकी का मुकदमा सोमवार की रात दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के वीरशाहपुर मजरे वीरभद्रपुर गांव निवासी स्व. छोटे लाल की पत्नी पतरका देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा कि उसका बेटा पृथ्वीपाल मुम्बई मे रहते हुए मजदूरी करता है। मुम्बई मे ही गांव के हरिश्चंद्र भी प्राइवेट नौकरी करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि बीते नवंबर माह मे दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए उसका बेटा पृथ्वीपाल गांव के हरिश्चंद्र के साथ घर आ रहा था। लेकिन प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद हरिश्चंद्र गांव आ गया। वहीं पीडिता का बेटा घर नहीं पहुंचा। परेशान पीड़िता ने हरिश्चंद्र के पास जाकर उससे बेटे के घर न पहुंचने के बाबत पूछताछ किया। इस पर हरिश्चंद्र आक्रोशित होकर गाली देते हुए जानलेवा धमकी देने लगा। बेटे के घर न पहुंचने से परेशान पीड़िता ने लालगंज कोतवाली आकर हरिश्चंद्र समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे का अपहरण किये जाने व उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए तहरीर दिया। लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। थक हारकर पीड़िता ने कोर्ट मे न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने सोमवार की रात हरिश्चंद्र व कुछ अज्ञात के खिलाफ अपहरण, गालीगलौज व धमकी का केस दर्ज कर लिया है।
Comments