दलित महिला से दुष्कर्म व मारपीट को लेकर सीईओ की फटकार पर मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 December, 2021 20:28
- 480

प्रतापगढ
07.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दलित महिला से दुष्कर्म व मारपीट को लेकर सीओ की फटकार पर मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ दलित महिला के साथ दुष्कर्म तथा मारपीट व जानलेवा धमकी को लेकर सोमवार की रात केस दर्ज किया है। कोतवाली के महेशपुर निवासी मिठाई लाल की पत्नी भीमारानी ने दी गई तहरीर में कहा है कि गांव के रियाज अहमद ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार जबरिया दुष्कर्म किया। हाल ही में पीड़िता ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो उसे आरोपी ने जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए मारापीटा। आरोपी की जब पीड़िता ने उसके परिवार से शिकायत की तो आरोपी रियाज अहमद पुत्र शौकतअली, शौकतअली पुत्र अज्ञात, रियाज की मां, मो. शकील पुत्र शौकत अली, फारूक के पुत्र शहरूख व मुख्तार के पुत्र इजहार ने भी पीड़िता को मारापीटा। पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच के नाम पर केस दर्ज नहीं कर रही थी। इस पर पीड़िता ने सोमवार को सीओ से आपबीती सुनाई। सीओ रामसूरत सोनकर की फटकार पर पुलिस ने सोमवार की रात आरोपी रियाज समेत आधा दर्जन के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments