बी एस ए साहब एक नजर बिहार ब्लॉक की प्राथमिक शिक्षा की तरफ भी फरमाइये
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 November, 2021 22:52
- 455

प्रतापगढ़
11.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बी एस ए साहब एक नजर बिहार ब्लाक की प्राथमिक शिक्षा की तरफ भी फरमाइये---
बी. एस. ए. साहब एक नजर बिहार ब्लॉक पर भी फरमाइये। बड़ा खेल हो रहा हैं,खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से बड़ी लापरवाही उजागर हो रही हैं।बिहार ब्लॉक में शिक्षा विभाग चढ रहा भ्रष्टाचार की भेंट। खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापिका रहते हैं नदारद खबर चलने के बाद भी नहीं की गई खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही ऐसा क्यों बड़ा सवाल।खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से आधा दर्जन अध्यापक विद्यालय नही आते। फर्जी हो रहे हस्ताक्षर खण्ड शिक्षा अधिकारी से शिकायत के बाद कार्यवाही क्यो नहीं।खण्ड शिक्षा अधिकारी की बड़ी लापरवाही हुई उजागर। ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में नही रही उपस्थिति।खण्ड शिक्षा अधिकारी के बी आर सी सेंटर सुन्दरगंज में चल रही स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण में भी खण्ड शिक्षा अधिकारी रही नदारत।प्रशिक्षण में अधूरी रही शिक्षकों की संख्या माक्स, सेनेटाइजर,पानी बोतल में बड़ा खेल प्रशिक्षण भी चढा भ्रष्टाचार की भेंट प्रशिक्षण संस्थान में नही दिखा किसी शिक्षक के पास मास्क,बोतल,सेनेटाइजर जिम्मेदार अधिकारी की बड़ी लापरवाही हुई उजागर।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भी बड़ी संख्या में लापरवाही हुई उजागर खेल कूद के भी मैदान नही रहे समतल आधादर्जन बच्चे हुए चोटिल जिम्मेदार कौन।खेल कूद प्रतियोगिता में पहुँचे बिहार ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख श्री राम चन्दर सरोज ने फीता काट कर किया शुभारंभ।
।जब ब्लॉक प्रमुख बिहार ने नन्हे मुन्हे बच्चों के लिए समय निकाल लिया तो खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की प्रतियोगिता से क्यो किया किनारा बड़ा सवाल।प्रशिक्षण संस्थान में भोजन /जलपान, स्टेशनरी में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ उजागर खण्ड शिक्षा अधिकारी हैं जिम्मेदार*
Comments