नकली/ मिलावटी सरसों व रिफाइण्ड ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 May, 2022 09:03
- 510

प्रतापगढ़
03.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नकली / मिलावटी सरसों व रिफाइण्ड ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाभोड़, 02 अभियुक्त गिरफ्तार,
प्रतापगढ जनपद के थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा को कल दिनांक 02.05.2022 की सायं मुखबिर खास से यह सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के देवकली मोहल्ले में एक मकान में कुछ लोग नामी कम्पनियों के फर्जी रैपर लगाकर नकली / मिलावटी सरसो व रिफाइण्ड ऑयल की पैकिंग कर रहे हैं। इस सूचना पर, उक्त पुलिस टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर उक्त स्थान पर दबिश दी गई तो मौके पर दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में नकली / मिलावटी सरसो व रिफाइण्ड ऑयल बनाने के सामान व मिलावटी ऑयल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर चिलबिला में एक गोदाम से भारी मात्रा में राइस ब्रान ऑयल, सरसो ऑयल व रिफाइण्ड ऑयल बरामद किया गया। बरामद राइस ब्रान ऑयल, सरसो ऑयल व रिफाइण्ड ऑयल को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा मौके पर सील किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग राइस ब्रान ऑयल आदि सस्ते तेल को सरसो के तेल व रिफाइण्ड तेल में मिलाकर उस पर मंहगे/नामी कम्पनियों के रैपर लगा कर उसे मंहगे दामों मे मार्केट में बेचते हैं। मौके से जो मशीन बरामद हुई है, इस मशीन से हम लोग टीन में तेल फरने के बाद नया ढक्कन लगाकर सील करते हैं तथा स्ट्रेपिंग मशीन से टीन पर गत्ते लगाकर पैक कर देते हैं।उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 366/2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि व धारा 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -01. श्याम मोहन उमरवैश्य पुत्र कृष्णानन्द उमरवैश्य निवासी चिलबिला थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।02. लवकुश पुत्र शेरबहादुर दर्जी निवासी चिलबिला, गांधी आश्रम, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01.93 नकली रैपर, फार्च्यून रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल ब्राण्ड का।02.टीन पैक करने के 260 अदद ढक्कन। 03.01 ढक्कन सील करने की मशीन।04.110 टीन के ढक्कन पर लगाया जाने वाला गत्ता।05. 07 बण्डल प्लास्टिक के स्ट्रैप रोल।06.01 स्ट्रेपिंग मशीन।07.01 वजन नापने की मशीन।08.01 प्लास, एक ड्रम, टोटी लगा हुआ एक प्लास्टिक का कुप्पा आदि।पुलिस टीम- उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ।
Comments