प्रतापगढ़ में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 January, 2022 19:49
- 438

प्रतापगढ
14.01.2022
रिपोर्ट-मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश,
प्रतापगढ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के कुशल निर्दशन में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल नेतृत्व में थाना उदयपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 14.01.2022 को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र उदयपुर के ग्राम गोड़वा मजरे कुम्भीआइमा में घर पर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुये एक अभियुक्त राहुल कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप निवासी गोड़वा, कुम्भीआइमा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ को अवैध तमंचो का अवैध रुप से निर्माण व मरम्मत करते हुये गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-राहुल कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप उम्र करीब 22 वर्ष निवासी गोड़वा, कुम्भीआइमा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ।बरामदगी का विवरण--01.04 तमंचा 12 बोर।02.01 तमंचा 315 बोर03.अर्द्धनिर्मित 03 तमंचा04.02 जिन्दा कारतूस 12 बोर05.05 खोखा कारतूस 12 वोर06.आयुध बनाने के उपकरण- भट्ठी ( आग जलाने का उपकरण ), ग्राइंडर, आरी, हथौडी, प्लास, छेनी, रेती व 03 अदद नाल लोहे की, 2 पत्ती लोहे की बटनुमा, 10 नाट बोल्ट।पुलिस टीम- थानाध्यक्ष एहसानुल हक खां, उ0नि0 पन्नालाल यादव, उ0नि0 मनोज कुमार, उ0नि0 रणविजय सिंह, कां0 संदीप यादव, कां0 रंजीत कुमार, व कां0 सलमान अहमद थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
Comments